Skip to main content

Posts

Featured

श्याम तेरा रंग सबसे गहरा(कृष्ण भजन)

  श्याम तेरा रंग सबसे गहरा श्याम ,  तेरा रंग सबसे गहरा है , तेरे रंग के आगे कोई और रंग भाता नहीं। हम तो तेरे रंग में रंग गए , तेरे रंग में ही रच गई हमारी हर कहानी। हम तो हम ना होते ,                                                गर तेरा साथ ना होता। मेरे हर सांस में बसती है तेरी मधुर वाणी , श्याम ,  तेरे रंग में डूबी है मेरी हर निशानी। जादू भरी तेरी आँखें , इन आँखों पर मैं वारी जाऊँ। प्रेम के रंग में मैं रंगी , बस तुझमें ही सिमट जाऊँ। श्याम ,  तेरा रंग गहरा है , तेरे बिना जीवन का सवेरा नहीं। तेरे प्रेम में ही जिउ और मर जाऊ , अब तो हर पल तेरा ही नाम गुनगुनाऊ। जादू भरी तेरी आँखें , तेरे प्रेम में मैं तो वारी वारी। प्रेम के रंग में मैं रंगी , बस तुझमें ही रच-बस जाऊँ।

Latest Posts

खाली-खाली ही हैं जिंदगी(कविता, शायरी)

सर्दियों की धूप(kavita,shayri )

दिल बेवफा......shayri

सच की लड़ाई

हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।

सतर्कता में ही समझदारी हैं -2

अन्धविश्वास-2