दिल बेवफा......shayri

 


दिल बेवफा......


"प्रेम में प्रेमी नहीं, आपका दिल बेवफा हो जाता है,

समझाते हैं बार-बार, उधर न देख, उसे तेरी कदर नहीं,

लेकिन यह दिल बेवफा, केवल उसे ही देखना चाहता है,

लाखों खूबसूरत नज़ारे होते हैं आँखों के सामने,

लेकिन यह दिल बेवफा, केवल उसे ही देखना चाहता है,

हकीकत से रूबरू होते हैं हम,

लेकिन फिर भी चाँद सितारों की बातें करता प्रेमी सच्चा लगता है,

प्रेम में प्रेमी नहीं, आपका दिल बेवफा होता है।"


अल्पना सिंह 










Comments

Popular Posts