"कहीं दूर एक कहानी बुनी जा रही है"
"कहीं दूर एक कहानी बुनी जा रही है"
कहीं दूर एक कहानी बुनी जा रही है, प्रेम के आलिंगन में, नैनों से नैनों की अठखेलियों में, और दिल में जज्बातों की उठती लहरों में। जैसे माला में पिरोये मोतियों की तरह छोटे-छोटे सपने, पंख लगा कर खुले आंसमा में उड़ता ये बावरा मन। बस उड़ता ही चला जाता है दूर, कहीं दूर एक कहानी बुनी जा रही है।
धूप में छांव का एहसास, शाम ढले चाँद का छत पर आ जाना, सर्दी की गुलाबी ठंढ, गर्मी की सुहानी शाम, बसंत में मन को ललचाती बसंती हवा, सावन में हलकी बरसात की बूँदें तन-मन को भिगोती और प्रेम के अनकहे, अनछुए पहलुओं को एहसास कराती हैं। दूर कहीं दूर एक कहानी बुनी जा रही हैं।
कहीं दूर एक कहानी बुनी जा रही है, खूबसूरत सपनों की एक जाल, जो शब्दों में बुनी जा रही है। यह एक कहानी है, सुंदर पलों की, जो प्रेम से, प्रेम की कलम से और प्रेम के एहसासों से लिखी जा रही है ।
दूर कहीं दूर एक कहानी बुनी जा रही है।
लेखिका- अल्पना सिंह
very nice
ReplyDelete