एडल्ट डाईपर - 2
एडल्ट डाईपर - 2
सुमन: "अरे ममता, तुम्हें आज फिर देर हो गई?"
ममता: "हां सुमन, तू तो जानती है न, मेरे ससुर के निधन के बाद से मेरी सास की मानसिक स्थिति ठीक
नहीं रहती। कभी भी कहीं भी गंदा कर देती हैं। मैंने एक कामवाली रखी है, लेकिन उस पर भरोसा नहीं है, इसलिए उनकी सफाई का ध्यान मुझे ही रखना
पड़ता है। बस इस वजह से रोज लेट हो जाती हूं और रोज बॉस की डांट भी सुननी पड़ती
है।"
सुमन: (धीरे से पास आकर) "ममता, ये तो मैं भी देख रही हूं कि तू कितनी
परेशान है, लेकिन तू डाईपर क्यों नहीं इस्तेमाल करती
अपनी सास के लिए?"
ममता: (चौंक कर) "क्या? बड़ों के लिए भी डाईपर आता है?"
सुमन: "हां, आता है। मैं तो अपनी मां के लिए हमेशा डाईपर लेती हूं। उनकी
किडनी में प्रॉब्लम होने के बाद से उनका टॉयलेट पर कंट्रोल नहीं रहता।"
ममता: (विनती करते हुए) "सुमन, तू मेरे लिए भी मांग सकती है क्या?"
सुमन: (ममता के कंधे पर हाथ रखते हुए हंसते हुए)
"मैं तुझे जरूर मांग दूंगी, लेकिन तू कब तक
दूसरों पर आश्रित रहेगी?"
(सुमन अपना मोबाइल निकाल कर ममता के सामने
रखते हुए)
सुमन: "तू खुद से ऑर्डर कर ले। अमेज़न या
फ्लिपकार्ट से, और वो डाईपर घर तक पहुंचा देंगे। जब
प्रोडक्ट तुझे मिल जाए, तब पेमेंट कर देना। और 10 दिन की रिटर्न पॉलिसी भी है। अगर
प्रोडक्ट पसंद नहीं आया तो वापस कर देना, तेरे पैसे वापस मिल जाएंगे।"
लेखिका: अल्पना सिंह
Comments
Post a Comment